पथ प्रकाश विभाग
नगर निगम के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित स्ट्रीट लाइट लगाकर प्रकाश की व्यवस्था करना पथ प्रकाश विभाग का मुख्य उद्देश्य है।
नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत 40 वार्ड हैं जो दो भागों में विभक्त है। दोनों क्षेत्रों के लिए दो टीमें गठित की गई हैं जो इस प्रकार हैं।
1- प्रथम भाग में 20 वार्ड हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
गंगा विहार,सोमेश्वर नगर, गंगानगर,अपर गंगा नगर,शास्त्री नगर, सर्वहारा नगर, भरत विहार, आवास विकास, शिवाजी नगर, बैराज,वीर भद्र मार्ग, 20 बीघा, मीरा नगर, बापू ग्राम, सुमन विहार, गीता नगर, मालवीय नगर, आस्था पथ 72 सीढ़ी से गली नंबर 4 तक का क्षेत्र।
लाइनमैन श्री आशाराम भट्ट, लाइनमैन श्री राजीव कश्यप इस क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करते हैं।
2- द्वितीय भाग में 20 वार्ड हैं जो शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
न्यू चंद्रेश्वर नगर,त्रिवेणी कॉलोनी, दुर्गा मंदिर ,भैरव मंदिर, पुष्कर मंदिर मार्ग,आदर्श ग्राम,मायाकुंड,भरत मंदिर मुखर्जी मार्ग,सदानंद मार्ग, आशुतोष नगर, सुभाष नगर, अद्वैतानंद मार्ग,तिलक रोड, शांति नगर,मनसा देवी ,इंदिरा नगर, नेहरू ग्राम ,टीएसडीसी ,आस्था पथ 72 सीढ़ी तक।
श्री मोहित कुमार (कनिष्ठ सहायक) | 7248112872 |
---|---|
श्री विनोद पुरोहित (अवर अभियंता) | 8923163390 |
संदीप रतूड़ी (अवर अभियन्ता (सिविल)) | 7417962584 |