नमामि गंगे

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा माँ गंगा को पूर्व की भांति शुद्ध करने हेतु नमामि गंगे परियोजना उत्तराखंड राज्य में चलाई जा रही है।

नमामि गंगे परियोजना का मुख्य उद्देश्य गंगा को पूर्व की भांति स्वच्छ,निर्मल,अविरल धारा करना है, जिससे आमजनमानस को आचमन, स्नान,पीने एवं पूजन हेतु शुद्ध गंगा जल प्राप्त हो सके।
साथ ही लुप्त हो रहे जल, जलजीवो को भी बचाये रखना है ।

माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश(शहरी विकास विभाग) महत्वपूर्ण कार्यदायी संस्था है। निगम द्वारा नमामि गंगे परियोजना की अन्य कार्यदायी विभागीय संस्थाओं के साथ आपसी समन्वय कर युद्धस्तर पर कार्य किये जा रहे है व क्षेत्र के आमजनमानस को गंगा के प्रति स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता बनाये रखने हेतु कई कार्यक्रमो के माध्यम से धरालत पर जागरूक किया जा रहा है।

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश नगर में नगर निगम के सहयोग से कार्यदायी विभाग पेयजल निगम द्वारा लकड़ घाट और चंद्रेश्वर नगर में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का कार्य गतिमान है।

कार्य पूर्ण होने पर नाले पूर्ण रूप से टेप होंगे जिससे दूषित जल गंगा में प्रवाह नही होगा, दूषित जल को पम्पिंग के माध्यम से एसटीपी तक लाया जाएगा,जिसे ट्रीटमेंट द्वारा साफ कर कृषि उपयोग हेतु प्रयोग में लाया जा सकेगा।

साथ ही नगर निगम द्वारा क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोतों एवं गंगा धारा को पुनः त्रिवेणी घाट पर लाये जाने व पौराणिक रम्भा नदी को जीणोद्धार व स्वच्छ कर पर्यटक स्थल में स्थापित किए जाने तथा घाटो के समुचित सुविधा,सफाई व्यवस्था एवं युवाओं के रोजगार के दृष्टिगत भी महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है।

विवरण निम्नानुसार प्रस्तावित कार्य-:

क्र0 सं0 योजना का नाम लागत (₹ लाख में)
1  चंद्रभागा नदी एवं गंगा नदी के संगम पर घाट विकास कार्य 1261.16
2 गंगा की धारा को त्रिवेणी घाट पर लाने की योजना 1253.71
3 सरस्वती नाले की टेपिंग किए जाने के कारण क्षतिग्रस्त घाट एवं प्लेटफ़ॉर्म के पुनः निर्माण कार्य 99.45
4 आस्था पथ में घाटो( साईं घाट, बहत्तर सीढ़ी घाट, जानकी घाट तथा वृंदावन घाट) का पुनर्निर्माण कार्य 357.22
5 ऋषिकेश घाट सफाई परियोजना 452.74